शांतिनगर में लगी स्ट्रीट लाइट, लोगों को मिली राहत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नगर निगम हल्द्वानी के शान्तिनगर कॉलोनी वार्ड संख्या 5 में स्ट्रीट लाईट लगाई गई। जिसकी वहां के समस्त निवासी बड़े लम्बे समय से मांग कर रहे थे। समाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त लाईट के लिये निर्वतमान महपौर जोगेद्र प्रसाद रौतेला, महपौर गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलगम परिषद शंकर कोरंगा, पूर्व नगर आयुक्त विशाल मिश्रा एवं पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री से आग्रह किया गया था। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष उक्त स्थान पर अन्धकार का लाभ उठाते हुए चोरों द्वारा एक निवासी के आवास मे चोरी भी की गई थी। अभी भी कॉलोनी में अन्य समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ लाईट सहित दो बिजली के पोलों की आवश्यकता है । वहां पर भाजपा के निवर्तमान मंडल महामंत्री विक्रम अधिकारी, भाजपा बूथ अध्यक्ष रुपा बिष्ट, समाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह एवं महेश चंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here