दिनेशपुर में अखंड महानाम संकीर्तन में पहुंचे पूर्व विधायक ने की सुख-समृद्धि की कामना

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिनेशपुर के गोविंद मंदिर सेवाश्रम मोतीपुर नंबर एक में आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचकर कीर्तन सुना और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना की।

संकीर्तन में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल।

इस दौरान संकीर्तन में पहुंची कीर्तन मण्डली राधा रानी सम्प्रदाय, श्री श्री गोपाल सम्प्रदाय, राधा कृष्ण सम्प्रदाय, हरी गोपाल सम्प्रदाय, हरी चांद गुरू चांद सम्प्रदाय ने भावपूर्ण कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का आयोजकों ने स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सदभाव और भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवित्र ढाली, उपाध्यक्ष सुभाष साना, सचिव प्रमोद बोरा, उपसचिव संजय सरकार, कोषाध्यक्ष विनय ढाली, उप कोषाध्यक्ष सुजीत मण्डल, पूर्व प्रधान मुकेश राणा, आदित्य गुरूजी, गगनदीप सिंह, नित्यानन्द मण्डल, ललित बिष्ट, सतनाम सिंह मक्कड़, नंद गोपाल, सुमंगल, आशीष मण्डल, खोकन मण्डल, गगन आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here