समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के एसडीओ मनीष जोशी के आवास पर बीती मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव कर दहशत फैला दी। हमलावरों ने आवास परिसर में खड़ी बोलेरो कार के शीशे तोड़ दिए और मौके पर एक धमकी भरा पत्र भी फेंका। पत्र में भुगत लेने की चेतावनी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि एसडीओ मनीष जोशी मंगलवार सुबह अवैध खनन की सूचना पर खड़ंजा गेट पहुंचे थे, जहां खनन माफिया के साथ उनकी हाथापाई हुई थी। इसके बाद एसडीओ ने कोतवाली में तहरीर दी थी, वहीं खनन चालकों व स्वामियों ने भी एसडीओ के खिलाफ तहरीर दी है।