युद्ध वीरांगनाओं ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का सही समय.

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

युद्ध वीरांगनाओं ने महिला उपाध्यक्ष जिला पूर्व सैनिक लीग नैनीताल पदमा नेगी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमे पहलगाम मे आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछ पूछ कर निर्मम हत्या की जिसकी जितनी निंदा की जाय उतनी कम है आतंकवादियों ने पाकिस्तान मे बैठे अपने आकाओं के दिशा निर्देश मे यह कायराना हरकत की, सभी युद्ध वीरांगनाओं ने एक स्वर मे कहां कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार और शीर्ष नेतृत्व सही और राष्ट्र हिट मे सही निर्णय लेकर इसका सही जवाब देगी, आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने का एक उदाहरण और मिशाल पेश करेंगी. इन युद्ध वीरांगनाओं मे अधिकांश के पुत्र राष्ट्र सेवा मे सीमाओं पर तैनात है, लेकिन उनका कहना है कि राष्ट्र हिट सर्वोपरि है, जब राष्ट्र है तभी हम है और हमारा अस्तित्व है. इस बात की चिंता नहीं है कि हमारा बेटा सीना पर है और दुश्मन की गोली की सामने है. बैठक मे विमला देवी, बच्ची देवी, रामा भंडारी, बीना अधिकारी, शांति चौधरी, अनीता देवी,  रिटायर्ड कमांडर एनएन त्रिपाठी, से.लेफ्टि कर्नल बीएस रौतेला, से.मेजर केएस महर, से.कैप्टेन प्रमोद शर्मा, डीएस कन्याल, कैप्टेन सुरेश भट्ट, डी एस दफौटी, डीएस राठौड़, सहित अनेक गौरव सेनानी और वीरनारियां उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here