समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने कैंची में लगने वाले जाम से भारी वाहनों को होने वाली परेशानी को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिले। उन्होंने आईएएस रावत को ज्ञापन सौंप ट्रक मालिकों ने कहा कि कैची में लगने वाले जाम से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने क्वारब में रात को वाहनों के लिए खोलने की मांग की। पहाड़ से आने वाले वाहनों को वापसी में क्वारब से मोना नथुवाखान होते हुए आने दिया जाये। कमिश्नर से मिलने वालों में भास्कर जोशी, हरजीत सिंह चड्ढा, गिरीश मेलकानी, आफताब हुसैन, दया किशन शर्मा, ललित पाठक, जैय उप्रेती, हरिश मेहता, हरीश जोशी आदि शामिल थे।