समाचार शगुन उत्तराखंड
हरिद्वार जिले के रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की पर एक सिरफिरे युवक ने पहले पेट के दायीं और चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद खुद भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली और गला रेत दिया। गंभीर हालत में दोनों को एम्स रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार युवक प्रिंस (27) निवासी मुजफ्फरनगर का सहारनपुर जिले के एक गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करती है। बुधवार को युवक रेस्टोरेंट पहुंचा और दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने युवती के पेट में चाकू मार दिया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फिर खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद चाकू से अपना गला रेत लिया। जब युवती से पूछताछ की तो युवती ने बताया कि युवक उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के घर वाले नहीं मान रहे थे, इसलिए युवती का रिश्ता कहीं और होने पर आहत होकर गुस्से में रेस्टोरेंट पर आकर आग लगा दी। युवक और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।