जलियांवाला कांड के शहीदों को याद कर बच्चों ने बाल फिल्म समारोह में किया प्रतिभाग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

जलियांवाला कांड के शहीदों को याद करते आज से पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास में दो दिवसीय बाल फिल्म समारोह की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 1857 के विद्रोह के अज़ीमुल्ला खां लिखित प्रयाण गीत हम हैं इसके मालिक हिंदुस्तान हमारा से हुई।

उसके बाद रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला कांड के नरसंहार को अंजाम दे अंग्रेजों ने सोचा वे भारतीय आजादी के आंदोलन को दबा देंगे, पर हुआ ठीक उल्टा, आंदोलन और तेज हो गया और क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने डायर की हत्या कर भारतीय क्रांतिकारियों की ताकत और जज्बे को दिखला दिया। छात्रावास अधीक्षक डॉ हिमांशु पांडे ने कहा हमको अपने आजादी के शहीदों से प्रेरणा लेते हुए देश और समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी होगी। इस दौरान बच्चों को जलियांवाला कांड दिवस पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। बच्चों ने वरिष्ठ चित्रकार प्रोनोवेश के दिशा निर्देशन में उस घटना से संबंधित चित्र भी बनाए। बाल फिल्म समारोह का दूसरा दिवस अर्थात कल 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनको केंद्रित कर फिल्म कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर मोहित मेवाड़ी, भास्कर सुयाल, धीरज कुमार, हिमांशु मिश्रा, दिव्यांशु, कमल, हर्षित, भूमिका, मीनाक्षी मिश्रा, चेष्टा जोशी, बॉबी कोरंगा आदि स्काउट गाइड एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here