समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर एक फ्रोजन कंपनी के पास इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के गोदाम में बागेश्वर के काफलीगैर निवासी 30 वर्षीय मनोज आर्य पुत्र गिरीश का शव तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उसका शव जमीन पर पड़ा मिला और आसपास खून फैला हुआ था। सूचना पर कोतवाल राजेश यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया गया कि मनोज शहर के बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाली फर्म में बतौर केयरटेकर व चालक का काम करता था। उसके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।