समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा आज शनिवार को राजकीय सेवा योजना हल्द्वानी नैनीताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण तकनीकी को बढ़ावा देने और जल संसाधनों की सुरक्षा में सामुदायिक भागीदारी जल निकायों की सफाई अभियान वर्षा जल संचयन और सतत जल उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया तथा निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया!राष्ट्रीय युवा योजना के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी दीपा एवं अन्य अध्यापक, पीएलवी उमा भंडारी एवं नीमा जोशी उपस्थित रही।