प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धरना

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज शनिवार को राज्य आंदोलनकारियों द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में बुद्ध पार्क में धरने में बैठकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि निजी स्कूल निर्धारित दुकानों से ही कॉपी किताब और ड्रेस खरीदने को लेकर निर्धारित दुकान मे ही सामग्री उपलब्ध होती हैं तथा सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस निर्धारित की जाए तथा निजी स्कूलों में मानक से अधिक संख्या में बच्चे पढ़ाये जाते हैं ना ही अभिभावकों के लिए स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं की जाती जिससे अभिभावक सड़क के किनारे वाहन खड़े करते हैं जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है तथा कक्षा आठ तक के अध्ययन विद्यार्थियों को स्कूल में बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट से दूर रखा जाए जबकि कई विद्यालयों में इस तरह प्रोजेक्ट नहीं बनाए जाते हैं तथा क्लासों में बच्चों की संख्या भी निर्धारित की जाए जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके तथा नैनीताल रोड स्थित स्कूलों की छुट्टी के समय प्राइवेट स्कूलों को अपने गेट पर निजी सुरक्षाकर्मी रखे जाएं जिससे जाम की स्थिति पैदा न होने पाए समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व बालम बिष्ट ने कहा कि निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की अधिक से अधिक संख्या में किताबों से ही पढ़ाई कराई जाए तथा राज्य आंदोलनकारी कैलाश व राजेंद्र सुयाल ने कहा निजी स्कूलों की फीस की शिकायत आए दिन मिलती है जिसे राज्य सरकार निर्धारित करें। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट कैलाश शाह, डॉ.बालम सिंह बिष्ट, भुवन जोशी राजेंद्र सुयाल तारा कोरंगा चंद्र मोहन ठाकुर देवकी नंदन जोशी पूरन दानी नीरज, ईशाक खान गोपाल कुमार आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here