समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रहार कर 1.06 ग्राम स्मैक बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए बताई गई है। सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे के नेतृत्व में एसटीएफ व एएनटीएफ टीम ने थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही की। इसके तहत जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्राअंतर्गत दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक बरेली से लाकर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचने वाले थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी व किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।एसटीएफ के मुताबिक जैसे ही टीम को ड्रग तस्करों के खटीमा क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तो एसटीएफ ने तत्काल खटीमा पुलिस को साथ लेकर स्ट्राइक करते हुए 02 शातिर तस्करों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं और रुहेलखण्ड युनिवर्सिटी के पास एक साथ किराये के कमरे में रहते हैं। दोनों ही अनपढ़ है, अभियुक्त सगीर ने बताया कि उसके पास बरेली के पास 26 बीघा जमीन है जिस पर वह खेती करता है और सगीर पेशे से शहरों में चाट की ठेली लगाता था पर दोनों ने लालच में आकर अपना मूल धन्धा छोड़ दिया और धनवान बनने की चाह में नशे की दुनिया में कदम रखा। दोनों बरेली से उत्तराखण्ड और यूपी के अन्य इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे। दोनों ने बताया कि वे कई बार मादक पदार्थों की सप्लाई पहुंचाने उत्तराखण्ड आये और अपना नेटवर्क बनाने में कामयाब हो गये। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से भारत-नेपाल बार्डर से लगे क्षेत्रों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। जिस पर टीम द्वारा कल शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए खटीमा क्षेत्र से 02 अन्तराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से अब तक की रिकार्ड स्मैक 01 किग्रा की बरामदगी की गयी है। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमाऊं टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। पिछले कई वर्षो में मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, विपिन जोशी, प्रकाश भगत, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, रविंद्र सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह, प्रियांशु जोशी, कमल पाल, पूरन सिंह आदि शामिल थे।