समाचार शगुन उत्तराखंड
रूदपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिल्ली से उपचार कराने के बाद घर लौटे दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता के निवास पर पहुंचकर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बता दें पिछले दिनों दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता की अचानक तबियत बिगड़ गयी थी, उन्हें शहर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए दिल्ली रैफर किया गया। दिल्ली से उपचार कराने के बाद दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता को चिकित्सकों ने घर पर आराम की सलाह दी है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उत्तम दत्ता के घर पहुंचकर उनका हाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उनके साथ अजय नारायण और रामकुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।