समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर में ग्राम डोंगपुरी में 8 वर्षीय बालिका के नाहल नदी में डूब गयी है। बेर तोड़ने गई थी लड़की। बताया गया कि नदी किनारे फल का पेड़ है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है। घटना का पता चलते ही ग्रामीणों का वहां जमावड़ा लग गया।