जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष की ओर से गठित समिति ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी, एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार, मनोचिकित्सक हिमांशु काण्डपाल, एएनटीएफसेएसआई एमएस सोन की गठित निरीक्षण समिति द्वारा जिला नैनीताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 एवं संबंधित नियमावली 2023 में नशा मुक्ति केंद्र के स्थापन एवं संचालन के संबंध में दिए गये मानकों के अनुरूप केंद्र संचालित है अथवा नहीं, संबंधित प्रारूप में अभिलेखों का होना, केंद्र के पास आवश्यक पंजीकरण प्रमाण पत्र की उपलब्धता, चिकित्सक एवं स्टाफ की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here