समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हक की बात अभियान के अंतर्गत जिला कारागार नैनीताल में 6 दिवसीय फास्ट फूड प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला नैनीताल में सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20.02.2025 से 26.02.2025 तक हक की बात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला कारागार नैनीताल में आर सी टी बैंक ऑफ बडौदा के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय फास्ट फूड खाना बनाने का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया है। साथ ही मनोन्याय (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवा इकाई ) सदस्य डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कॉउन्सिल हेमा शर्मा, अधिकार मित्र यशवंत कुमार द्वारा मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति एवं बौद्विक दिव्यांग व्यक्तियों के लिये कानूनी सेवा (योजना 2024) पर जागरूकता शिविर व मानसिक बीमारी वाले बंधियों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन गया। शिविर में मनोचिकित्सक गरिमा काण्डपाल द्वारा बंदिया का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में चीफ एड डिफेंस काउंसिल विद्वान अधिवक्ता सोहन तिवारी, डिप्टी चीफ एड डिफेंस काउंसिल विद्वान अधिवक्ता हेमा शर्मा, डिप्टी चीफ एड डिफेंस काउंसिल विद्वान अधिवक्ता राजेंद्र अशवाल द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों के संबंधित कानून न्यायालय संबंधित वादों के प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में एल डी एम समस्त बैंक श्री अमित बाजपाई,कारागार अधीक्षक श्री संजीव हाय्यांकी,श्री रविंद्र भंडारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बंदियों को कौशल विकास एवं अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की महत्व के संबंध में जागरूक किया गया।