समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति द्वारा आज शनिवार को बुध पार्क में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उपवास रखा गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई गई उसी तरह राज्य आंदोलन कार्यों की भी पेंशन बढ़ाई जाए तथा मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में घोषणा की थी राज्य आंदोलनकारी का हाउस टैक्स भी माफ किया जाएगा जो अब तक नहीं किया गया। जिसे शीघ्र लागू करने की मांग की वहीं राज्य आंदोलनकारी द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा सदन के अंदर पहाड़ी समाज को लेकर जिस तरह की बयान बाजी की उसको लेकर राज्य आंदोलनकारी द्वारा निंदा की गई और मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व कमल जोशी जी ने कहा राज्य आंदोलनकारी की वजह से राज्य का निर्माण हुआ उनकी पेंशन ना बढ़कर पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई जा रही है जबकि कई राज्य आंदोलनकारी का पेंशन ही सहारा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा कम से कम 10 से 15 हजार पेंशन करनी चाहिए वहीं बालम सिंह बिष्ट, हरीश पाल, भगवती बिष्ट ने कहा लाठी डंडे खाकर इस प्रदेश को हम सब आंदोलनकारी ने बनाया है आज सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है राज्य आंदोलनकारी को उनका हक देना होगा उपवास करने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट ललित जोशी कमल जोशी हेम पाठक कैलाश शाह भगवती बिष्ट, डॉ.बलम सिंह बिष्ट, डॉ.हरीश पाल तारा कोरंगा, गोविंद, अजहर हुसैन दलजीत आदि उपस्थित थे।