समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पूरे देश की नजरें उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स पर रही। 26 जनवरी को इसकी शुरुआत हुई और 14 फरवरी को समापन। देहरादून में उद्घाटन हुआ और हल्द्वानी में समापन। इंतजाम में अधिकारी से लेकर पूरा सिस्टम लगा रहा लेकिन सटीक आंकलन करने में कमी रह गई। समापन के मौके पर भाजपा के कद्दावर नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पधारे थे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री सांसद तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। राज्य में पहली बार खेल को लेकर हो रहे बड़े आयोजन पर सबकी नजर बनी रही। तमाम लोग स्टेडियम पहुंचे लेकिन सख्ती अधिक होने से लोगों कै मायूस होकर लौटना पड़ा। आलम यह था कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मैदान में कुर्सियां तो खाली रह ग्रीन और खेलप्रेमी वापस लौट गये।