समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 17 साल के युवा ने खुद को जलाकर मारने की कोशिश की है। वह 90 फीसदी झुलसा है। जानकारी के अनुसार मानपुर पश्चिम निवासी हिमांशु नेगी ने खुद कोकमरे में बंद कर पहले हाथ की नस काटने का प्रयास किया और फिर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क आग लगा ली। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि वह तनाव में चल रहा है।