नेताजी को महंगा पड़ गया इश्क, प्रेमिका ने भाई के साथ मिल घर से निकाला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में एक पूर्व प्रत्याशी नेताजी की मोहब्बत की गाड़ी ऐसा पटरी से उतरी कि वह अब न घर के रहे, न घाट के! मामला सिर्फ दिल के टकराव तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि भाई-भाई के रिश्ते में भी दरार डाल गया दरअसल, नेताजी लॉकडाउन के दौरान एक युवती के प्यार में पड़ गए। रिश्ता सालों तक चला, लेकिन फिर प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि नेताजी की जिंदगी बिखर गई। नेताजी ने पिछला विधानसभा चुनाव एक बड़े राजनीतिक दल के सिंबल पर लड़ा था, मगर नसीब ने यहां भी साथ नहीं दिया। उनकी जमानत तक जब्त हो गई, और वोट भी हजार के अंदर ही सिमट गए।इधर, निजी जिंदगी में भी भूचाल आ गया। आरोप है कि नेताजी की प्रेमिका ने अचानक पाला बदल लिया और उनके छोटे भाई से जा मिली। तो छोटे भाई ने नेताजी को ही घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। छोटे भाई ने साफ कह दिया—”तुम इस घर में नहीं रहोगे, मैं तुम्हें अलग घर लेकर दे दूंगा।” मजबूरी में नेताजी अपना परिवार लेकर किराए के मकान में शिफ्ट हो गए।नेताजी को लगा कि मामला जल्द सुलझ जाएगा, मगर दो साल बीत गए और उन्हें उनका घर नहीं मिला। जब उन्होंने छोटे भाई से बात करनी चाही, तो भाई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। यह सुनकर नेताजी के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पूरी घटना के लिए अपनी पूर्व प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।नेताजी ने कोतवाली पुलिस में प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रेमिका ने उनके भाई को भड़काया, जिससे उनका घर उजड़ गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिल चुकी है और  जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here