समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी नगर निगम के रिहायशी वार्ड में हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में विनीत बल्यूटिया ने प्रेस को बयान जारी कर एक कंपनी के जीएम पर झूठी तहरीर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घटना के दिन विशाखापट्टनम में थे। उन्होंने कहा कि इससे उनकी मानहानि हुई है। इस मामले में बीते शनिवार को नवनिर्वाचित पार्षद समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम किया गया है।