समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में निकाय चुनाव से एक दिन पहले राजपुरा क्षेत्र में कार में शराब पकड़ने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर हंगामा और बढ़ गया। इसकी जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय पार्टी के मेयर प्रत्याशी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि जिस वाहन में शराब रखी थी वह भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता की है।