समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज शुक्रवार 10 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए हल्द्वानी डिपो की बस रवाना की गई। जिसमें पहले दिन 20 यात्री सीधे प्रयागराज गये। बस में चालक प्रताप भैसोड़ा व सतपाल सिंह जबकि परिचालक विवेक कुमार प्रजापति तैनात हैं। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक संजय पांडे, वरिष्ठ स्टेशन पर भारी इंदिरा भट्ट, आन सिंह जीना, नवनीत कपिल, कौशल जोशी, गौरव जोशी, जीवन चंद, उमेश चंद जोशी, मुकेश वर्मा, सत्य प्रकाश, मीना जोशी दीपा पांडे, तारा देवी, आनंद शुक्ला, महेश दफोटी आदि मौजूद थे।