ऐपण कला की वरिष्ठ कलाकार मीरा जोशी बरेली मे होंगी सम्मानित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

कुमाऊंनी लोक हस्तशिल्प ऐपण की वरिष्ठ कलाकार मीरा जोशी को 10 जनवरी को उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली द्वारा बरेली मे सम्मानित किया जायेगा । यह सम्मान मीरा जोशी को उनके द्वारा समर्पित भाव से ऐपण कला मे किये गई उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया जायेगा।

मीरा जोशी।

अल्मोड़ा निवासी 80 वर्षीय मीरा जोशी 1980 से ऐपण कला को जन जन तक पहुंचाने के कार्य मे संलग्न है। मीरा जोशी के कार्यो की कई राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनिया देश की प्रतिष्ठित आर्ट गैलरी मे लग चुकी है। आपने इन 44 वर्षो में सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों के माध्यम से हजारो युवाओ को प्रशिक्षित किया है। आपने अपनी फैमिली पेंशन से युवा कलाकारों को ऐपण कला की ओर प्रोत्साहित करने के लिए दस हजार का सम्मान भी शुरू किया। मीरा जोशी को समय समय पर देश की प्रतिष्ठित सस्थाओ द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। मीरा जोशी को यह जानकारी उत्तरायणी जनकल्याण समिति बरेली के अध्यक्ष अमित पंत व सचिव रामेश्वर पांडेय ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here