ढेला में संपन्न हुआ बिजनेस उत्तरायणी मंथन 2024

समाचार शगुन उत्तराखंड 

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट समिति द्वारा बिजनेस उत्तरायणी के राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन 2024 का भव्य आयोजन ढेला रामनगर के वसंत कॉर्बेट रिजॉर्ट में आज बुधवार 25 दिसंबर को हुआ। रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य मोहन चंद्र पांडे, असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर कोटद्वार मितेश्वर आनंद, रामनगर होटल मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक आलोक गोसाई, वरिष्ठ उद्यमी सी बी टम्टा, रामनगर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरी मान, नेशनल सीड कारपोरेशन के पूर्व सीएमडी वीके गौड़, कानिया स्थित महिला संसाधन केंद्र की संचालिका अनीता आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, देहरादून, दिल्ली, एनसीआर के लगभग 125 उद्यमियों और जागरुक व्यक्तित्वों द्वारा प्रतिभाग किया गया और उत्तराखंड में स्वस्वरोजगार से संबंधित विषयों पर अपने प्रयासों की जानकारी दी गई। ओखलकांडा से चंदन नयाल, पिथौरागढ़ से कविता जयाला बिष्ट, पौड़ी से सुधीर सुंदरियाल व प्रेम बहुखंडी, द्वारका से देवेंद्र मेहता, ढेला से जीवन सिंह, भटिंडा से मोनिका नेगी, कोटद्वार से असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर नितेश्वर आनंद, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस रावत सौर ऊर्जा विशेषज्ञ पंकज करगेती ने अपने-अपने विषय पर विचार रखें और सभी को अपने कार्य क्षेत्र से अवगत कराया। उत्तराखंड के मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी एस रावत ने मंथन और स्वरोजगार पर अपना विशेष वक्तव्य रखा। वसंत कॉर्बेट रिजॉर्ट के प्रबंध निदेशक इंद्र रावत ने सभी अतिथियों की उपस्थिति का धन्यवाद किया। नवेंदु मठपाल के दिशा नर्देशन में ग्राम ढेला के बच्चों ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दिगंबर बवाड़ी, विनोद मधवाल, तारा बवाड़ी ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन बिजनेस उत्तरायण के संयोजक नीरज बवाड़ी ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here