कर्नाटक नंबर की बोलेरो की टक्कर से कुमाऊं के यह पूर्व विधायक हुए चोटिल

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के वाहन को कर्नाटक नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में ठुकराल चोटिल हो गए। तीन दिन पूर्व हुए इस हादसे की शिकायत ठुकराल ने आज कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाल रुद्रपुर को दिए शिकायती पत्र में ठुकराल ने कहा है कि बीती 21 दिसंबर की रात वह अपने आवास B.-29 आदर्श कालोनी लौट रहे थे तभी  मुख्य मार्ग पर कर्नाटक नंबर की बोलेरो उनकी इनोवा UK06 AN 1008 को टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा को नुकसान हुआ और उनके घुटने मे गुम चोटें आयी। इसके बाद ठुकराल ने बोलेरो का‌ पीछा किया परन्तु इंदिरा चौक पर लगे जाम का लाभ उठाकर बोलेरो सवार किच्छा मुख्य मार्ग की ओर भागने में सफल हो गये ।उनके भाई संजय ठुकराल ने पूर्व में ही कोतवाल को बोलेरो का नंबर बता दिया था। अभी पूर्व विधायक के घुटनों का उपचार चल रहा है। इस मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें साजिशन कुछ किया गया है लेकिन हादसा होते ही बोलेरा सवारों का भाग निकलना संशय पैदा कर रहा है। वहीं संजय ठुकराल का कहना था कि कर्नाटक नंबर की गाड़ी से गाड़ी पर टक्कर मारा जाना कोई षड्यंत्र भी हो सकता है। पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करते हुए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here