समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार व जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी के निर्देशन में पैरा लीगल वॉलंटियर उमा भंडारी ने सुनिधि विकास संस्था के सहयोग से सुल्ताननगरी गांव गौलापार हल्द्वानी में महिलाओं एवं युवतियों के लिए कौशल प्रशिक्षण में सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान महिलाओं में सिलाई प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक उत्सुकता दिखाई दी। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्रशिक्षिका माला आर्या, ममता धपोला और देवकी देवी आदि की उपस्थिति रही।