समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नाबालिग ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। घटना के बाद परिजनों की ओर से शिकायत न होने के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवजात को अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है। इस मामले में पीड़िता और उसकी मां पुलिस के सवालों का जवाब देने से बच रही हैं।मुरादाबाद निवासी एक महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। महिला का पति शराब का आदी है। महिला घरों में काम कर अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है। बीती 8 दिसंबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी, जो मुखानी क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है, उसने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मांग की, तब खुलासा हुआ कि छात्रा नाबालिग है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना मुखानी थाने को भेजी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।