समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले की छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाताओं की संख्या 80,4174 हो गई है। इस बार जनपद में 14634 मतदाताओं की वृद्धि हुई। यह जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2023 को आलेख्य प्रकाशन के समय कुल मतदाता 790140 थे।जिसमेें कुल मतदाता पुरूष 410376, महिलाएं 379156 और अन्य 8 हैं। उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् अब जनपद में 14634 मतदाताओं की वृद्धि हुयी है। इनमें पुरुष 7294 व 7340 महिला मतदाता शामिल हैं।