समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिला मंगलवार को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के आह्वान पर भाजपा, आरएसएस, राष्ट्रीय योगी सेना समेत विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली। भारत सरकार पर बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोकने के लिए भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग की।
बांग्लादेश हिंसा की संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की वकालत की गई। इसके बाद एमबी इंटर कॉलेज मैदान से तिकोनिया दीनदयाल उपाध्याय चौक तक रैली निकाली गई। इस मौके पर निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, समाजसेवी विशंभर कांडपाल, राष्ट्रीय योगी सेना के नैनीताल जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह दरम्वाल, त्रिलोक सिंह निगल्टिया, बाल कृष्ण पाठक समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।