व्यापार मंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में भारत वर्ष की भूमिका अग्रणीय रही है लेकिन आज बांग्लादेश उस एहसान को भूलकर वहां निवास कर रहे हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। जो सरासर मानवता के विरुद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने कहा कि जिस प्रकार से भारत वर्ष में गंगा जमुनी तहजीब में हिंदू मुसलमान में आपस में भाईचारा बना हुआ हे उसी प्रकार बांग्लादेश सरकार को अपने देश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए संगठन के सभी पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की हे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए बांग्लादेश पर वैश्विक दवाब बनाए और हमले को शीघ्र रोके।
केंद्र सरकार से मांग करने वालों में प्रदेश सहसंयोजक देवेश अग्रवाल संरक्षक प्रकाश हर्बोला भगवान सहाय पुरन लाल साह जिला अध्यक्ष राजेश पूरी जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज ऋषभ पाठक विनोद आनंद राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना प्रभजोत चंडोक चमन गुप्ता कुंदन रावत संजय वर्मा गौरव अग्रवाल सूरज पांडेय जसवीर खानायत धरमू बोस, मुनेश अग्रवाल राजीव शर्मा आदि प्रमुख हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here