राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की घर-घर न्याय की पहल, सचल वाहन ने जिले के 76 क्षेत्रों में पहुंचकर किया जागरुक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के नेतृत्व में नैनीताल जिले में दो दिवसीय मोबाइल वैन (विधिक सेवा रथ ) को बीती 12 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाइल वैन द्वारा नैनीताल जिले के 76 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आम जनमानस को जागरूक किया गया।

साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित विधिक साक्षरता का प्रचार प्रसार भी किया गया। वासुदेव लॉ कॉलेज एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया। लॉ कॉलेज एवं नशा मुक्ति केंद्रों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक आयोजित कर, बढ़ते हुए नशे एवं उसके परिणाम से जागरूक किया गया। प्रथम दिवस नैनीताल पाइंस, भूमियाधर, सेनेटोरियम भवाली, कैंची धाम, रातीघाट, गरमपानी, छड़ा, जौरासी, काकडीघाट, सुयालबाडी, नैनी पुल् क्वारब, प्युडा कफडा ओडखान नथुवाखान तला रामगढ़ मल्ला रामगढ़ श्यामखेत भवाली नागरी गाव महरगाव ग्राफिक एरा फरसोली खुटानी भीमताल, अमृतपुर रानीबाग काठगोदाम में मोबाइल वैन द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। द्वितीय दिवस हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज तिकोनिया चौराहा मंगल पड़ाव तीन पानी देवल चोर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मुखानी चौराहा पीली कोठी चौराहा लाला चौराहा कुसुमखेड़ा चौराहा ऊंचा पुल ब्लॉक कटघरिया फतेहपुर लामा कर वासुदेव लॉ कॉलेज चकलावा कालाढूंगी नयागांव कमोल धमोला भील पोखरा कोसी बैराज रामनगर डिग्री कॉलेज हिम्मतपुर काशीपुर होते हुए उधम सिंह नगर को रवाना किया गया। विधिक जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता / निशुल्क अधिवक्ता परामर्श स्थाई लोक अदालत,नालसा योजनाएं ,उत्तराखंड राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी लाभकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन आवश्यकता अनुसार मौके पर भरे गए, जो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से निष्पादित कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here