समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलियानी के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन गुलिस्तां अंजुम और पैरालीगल वॉलंटियर उमा भंडारी द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हल्द्वानी गौलापार के सुल्तान नगरी गांव में किया गया। जिसमें महिलाओं को कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के संदर्भ में गठित आईसीसी कमेटी के बारे में और मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न पेंशनों और श्रम विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से आम जनमानस को जागरूक कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर माला आर्या सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।