समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित ग्राम सभा बल्यूटी में जल जीवन मिशन के हो रहे काम पर ग्रामीणों ने अनियमितता के आरोप लगाए हैं। डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि योजना के तय मानकों के अनुसार गांव में पेयजल योजना का काम नहीं किया जा रहा है। बताया कि गांव में लाइन बिछाए जाने के सही से खुदाई नहीं किए जाने के साथ ही मानक से कम का पाइप बिछाए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के साथ ही सरकारी धन का नुकसान हो रहा है। योजना के निरीक्षण के लिए नियुक्त अभियंताओं ने भी इसके उदासीनता बरत रखी है। ऐसे में योजना केवल शोपीस बन कर रह गई है। टेंडर की शर्तें पूरी नहीं होने से योजना में देरी हो रही है। उन्होंने जेई व ठेकेदार मंटू यादव पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। इसकी जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में दीपक बल्यूटिया, विनोद तिवारी, विनोद तिवारी, हरीश चन्द्र बल्यूटिया, विपिन तिवारी, संतोष बल्यूटिया, भाष्कर बल्यूटिया, दीपा बल्यूटिया, रेनू बल्यूटिया, मुकुल बल्यूटिया, भुवन तिवारी, दयानंद तिवारी, रवी तिवारी, प्रकाश चन्द्र, देवेश तिवारी, कैलाश चन्द्र बल्यूटिया आदि के हस्ताक्षर हैं।