समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी ने नैनीताल जिला प्रशासन पर भाजपा सरकार के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दस साल जनता को सरकार और प्रशासन भूल गया था। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता टूटी सड़क, खराब स्ट्रीट लाइट, बजबजाती नालियों की गंदगी समेत अनगिनत दिक्कतों से जूझ रही है लेकिन लंबे अंतराल के बाद इन दिनों बतौर प्रशासक हल्द्वानी नगर निगम में 10-10 वार्ड कर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं लेकिन हर शिविर भाजपा नेताओं की मौजूदगी और विपक्ष को न बुलाना साफ इशारा करती है कि जिला प्रशासन भाजपा सरकार का एजेंट बन गया है।