हल्द्वानी में टुकटुक चालक ने लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को दौड़ाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के पाश इलाके जज फार्म में दिनदहाड़े स्कूटी सवार तीन युवक टुक-टुक चालक को लूटकर फरार हो गए। ऐसी झूठी कहानी बताकर टुकटुक चालक ने स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। जानकारी के अनुसार आज‌ शुक्रवार की दोपहर जज फार्म में तीन स्कूटी सवार युवकों ने टुकटुक चालक विक्रम से मारपीट कर दी। इस बीच स्थानीय लोगों के पहुंचने पर स्कूटी सवार मौके से फरार हो गए। इस पर टुक-टुक चालक ने युवकों पर छह हजार की नगदी लूटने का आरोप लगाया। इसकी सूचना तत्काल मुखानी पुलिस को दी गई। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन युवक स्कूटी पर दिखाई दिए। स्कूटी का नंबर पता लगते ही पुलिस ने युवकों को दबोच लिया। उन्हें थाने लाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि लूट की बात झूठी है।  पुलिस के अनुसार टुकटुक ने स्कूटी को टक्कर मारी थी। इसका पीछा करते हुए युवक स्कूटी से आए और मारपीट की।

 

टुकटुक चालक विक्रम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here