पतलोट सड़क हादसे के प्रभावितों की सुध न लेने से भड़के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मंत्री का हल्द्वानी में धरना

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज गुरुवार को बुद्ध पार्क हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पतलोट में हुए सड़क हादसे के प्रभावितों की सुध न लेने का आरोप लगाया गया। सड़क दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिवारवालों एवं घायलों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा एवं जिला प्रशासन की अनदेखी एवं वादाखिलाफी किये के कारण वे धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं।  पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पनेरू ने कहा कि विधायक चार महीने से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती महिला का हाल जानने नहीं गये। न ही कोई सरकारी जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध‌ ली। सड़क हादसे में अनाथ हुए तीन बच्चों की भी कोई सुध नहीं ले रहा है। पनेरु ने कहा कि यदि सरकार और विधायक अपने को आर्थिक दिवालिया घोषित कर दे तो वह समाज की मदद लेकर अनाथ बच्चों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करेंगे। इस बीच तहसीलदार सचिन कुमार के धरनास्थल पर पहुंच उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी धारी ने भी तीन दिन के भीतर के मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया। धरना देने वालों में पीसी शर्मा, प्रमोद कोटलिया, एनएस बर्गली, मुकेश परगांई, खष्टी दत्त, कृष्णानंद कुड़ाई, ललित फुलारा, बिमला परगांई कमल परगांई आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here