नेपाल का कैसिनो उत्तराखंड के युवाओं को कर रहा बर्बाद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी: पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने नशे के मकड़जाल में फंसती युवा पीड़ी पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड के युवा स्मैक, अफ़ीम जैसे खतरनाक सुखा नशे के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब युवाओं को नेपाल में कैसिनो में जुवा खेलने की लत ज्यादा गंभीर दिखाई दे रही है।

हरीश रावत

उन्होंने कहा कि अब नेपाल जाने वाले युवाओं की निगहबानी का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि इससे कैरियर ही नहीं कई युवाओं जीवन बर्बाद हो रहा है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी, गौलापार, किच्छा, सितारगंज, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ आदि शहरों से नेपाल के महेंद्र नगर शहर, धनगढ़ी शहर स्थित कैसिनो में अपने शौक पूरा करने के लिए कुछ नामी-गिरामी धनाढ्य लोग ही जाया करते थे। फिर धीरे-धीरे इन्हीं लोगों के साथ इन क्षेत्र के युवा भी जाने लगे जिनको कैसिनो का शौक चढ़ गया और कम समय में अधिक पैसे कमाने का सब्जबाग दिखने लगा।

—-_———————_———————

सीएम से नेपाल जाने वाले युवाओं की निगहबानी की मांग, नशे की लत से परिजन हैं परेशान

बनबसा, टनकपुर, खटीमा, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं चम्पावत के कई युवा बुरी तरह से कैसिनों के दलदल में फंस चुके हैं। इन युवाओं की संख्या दर्जनों में नहीं बल्कि हजारों में है। उन्होंने कहा कि युवा महेंद्रनगर कैसिनो में अपनी किस्मत आजमाने में जुटे हुए हैं। किस्मत अजमाने की इतनी भयंकर लत लग गई कि युवा अपनी मेहनत की कमाई के साथ-साथ अपने बाप दादाओं की जमीन बेचकर सारे पैसे कसीनो में शराब, शवाब और कबाब में उड़ा रहे हैं। कैसिनो के शौकीनों की भारत-नेपाल बार्डर पर कोई विशेष चेकिंग नहीं की जाती है। कैसिनो के शौकीन अपने वाहन बार्डर पर खड़े कर नेपाल सीमा में प्रवेश के दौरान उनकी किसी भी प्रकार की कोई चेकिंग नहीं की जाती है जिस कारण से बड़ी आसानी से बड़ी तादात में हर रोज युवा बार्डर पार करते हैं बार्डर पार करते ही यहां पर कैसिनो के तरफ से ही वाहन इनको लेने के लिए पहले से तैयार रहता है। उन्होंने बताया कि कैसिनो के लती युवा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से भारत से रकम लाने के लिये सहारा लेते हैं। इस लत के चलते हफ्तों महीनों तक युवा कैसिनो के पकड़ में रहते हैं जिस कारण दर्जनों युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। इन युवाओं के परिजन इनके कैसिनो के शौक के कारण बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल जाने वाले युवकों पर निगहबानी से कैसिनो कल्चरल थम सकता है। इससे कई युवाओं का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भारतीय सुरक्षा बलों को इसके विशेष निर्देश देने की माग की है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here