हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज पर छात्रों से मारपीट का आरोप, छात्र नेताओं ने हंगामा काटा दरोगा को निलंबित करने की उठाई मांग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले में हल्दूचौड़‌ पुलिस चौकी इंचार्ज पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 100 से ज्यादा छात्रों ने देर रात हल्दूचौड़ चौकी पर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग, ग्राम प्रधान‌ आदि छात्रों के समर्थन में पहुंच गए। हंगामा बीती सोमवार की देर रात दो बजे के बाद भी जारी रहा। लालकुआं कोतवाली प्रभारी ने छात्रों के आरोपों को गलत बताया है। पूर्व छात्र संघ सचिव महेश बिष्ट ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने पांच साथियों के साथ गोधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच केशव प्लाजा मूवी जोन के पास वे पहुंचे थे तभी एक निजी गाड़ी उनके बगल में आकर रुकी। वाहन से उतरे हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने बिना कुछ कहे और सुने लाठी चला दी। लाठी छात्रसंघ सचिव खजान आर्या को लग गई। आरोप है कि इस बीच छात्रों ने मोबाइल कैमरा ऑन करते हुए चौकी इंचार्ज से इसकी वजह पूछी तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए और कहा कि जो करना कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। इसके बाद जोशी लाठी फटकारते हुए गालीगलौज करने लगे। बेवजह पुलिस की ओर से की गई मारपीट से नाराज छात्र चौकी पर ही धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर 100 से ज्यादा छात्र पहुंच गए। छात्रसंघ सचिव खजान आर्या ने कहा कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और तबादला नहीं किया तो वह आमरण अनशन करेंगे। हंगामा बढ़ने पर ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला और रुक्मणी नेगी के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल के पुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल भी मौके पर पहुंच गए। इधर लालकुआं कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि बीते सोमवार को एक व्यक्ति ने फोन किया था कि 15-20 लड़के देर रात हल्दुचौड़ रोड पर जमा हैं। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हटाने का प्रयास किया इस पर छात्र भड़क गए। मारपीट के आरोप गलत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here