समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणर्थियों की समस्याओं से रूबरू हुए। प्रशिक्षणर्थियों ने उन्हें अवगत कराया गया कि उनकी परीक्षा एवं परिणाम में देरी होने के कारण उन्हें सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश परीक्षा, काउंसलिंग फीस जमा करने एवं संस्थान जारी होने के बावजूद भी प्रवेश से मनाही की जा रही है। इस तरह प्रशिक्षणर्थियों के एक वर्ष की हानि होने की आशंका से सभी मानसिक तनाव में है। उत्तराखंड में सीमित सीटें होने एवं समस्त प्रशिक्षणर्थियों को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश प्रदान कराने हेतु जयंत चौधरी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार, सौरभ बहुगुणा कौशल विकास एवं सशक्तिकरण मंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम हल्द्वानी को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता पार्टी के काठगोदाम मंडल के मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, सांसद प्रतिनिधि कमलेश जोशी, मंडल महामंत्री विक्रम अधिकारी, बूथ अध्यक्ष वार्ड 5 रूपा बिष्ट, मीडिया प्रभारी निर्मल चम्याल, पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया, अनुष्का बिष्ट आदि शामिल थे।