उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के विरोध में हल्द्वानी की सड़कों पर उतरे लोग, आक्रोशित लोगों ने बारिश में निकाली रैली, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

पहाड़ी आर्मी संगठन ने उत्तराखंड में हो रही महिला हिंसा की घटनाओं के विरोध में हल्द्वानी की सड़क पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े लोगों ने आज रविवार की शाम बारिश के बीच रूद्रपुर, हल्द्वानी, देहरादून और अंकिता भंडारी घटना के विरोध में सरकार जागो अपराधी भागो रैली निकाली। जो बुद्ध पार्क तिकोनिया से शुरू होकर कालाढूंगी रोड चौराहे तक पहुंची। रैली में शामिल पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि शांत प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों का पाप बढ़ गया है जिसका खामियाजा हमारी बच्चियों व माताओं को शोषण के रूप में भोगना पड़ रहा है। आए दिन प्रदेश में ह्रदय विरादक घटनाएं हो रही हैं मगर धाकड़ धामी सरकार सोई है और विपक्ष की पार्टी मित्र के रूप में साथ दे रही है सरकार और विपक्ष को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा आज देश को यूसीसी नहीं बल्कि महिला अपराधों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का कोई ओचित्य नहीं है। रैली की संयोजक आशा राठौर, मनीषा जोशी, योगिता बनौला ने कहा कि आज प्रदेश में हम और हमारी जैसी कामकाजी लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं ।हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है राज्य और केंद्र सरकार यह तय करें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे से बेटियां नहीं बचेंगी। आंदोलनकारी गौरव बजेला, सुशील उनियाल, आर्येंद्र शर्मा, दीप्ति तिवारी, नेहा मेहता ने कहा कि आए दिन बच्चियों के साथ जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं ऐसा लग रहा है प्रदेश में सरकार और प्रशासन है ही नहीं, धामी सरकार महिला सुरक्षा में फेल साबित हो रही है। महिलाओं में इतना आक्रोश है कि भारी बारिश में भी रैली में सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट तहसील कोतवाली होते हुए कालाढूंगी रोड चौराहे तक नारे लगाते हुए पहुंची। रैली में गोपाल बिष्ट, कौशल पाठक, निकिता, गरिमा मेहरा, करिश्मा बिष्ट, योगेश मेहरा, शेखर भावना, अक्षत उप्रेती, महिमा, कृतिका, दीपांशी बोरा, रमेश चंद्र पंत, अमित कोहली, जय सामंत आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here