समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज गुरुवार को हल्द्वानी के गणपति बैंकट हाल में देवभूमि मूकबधिर सोसायटी कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, मूकबधिर सोसायटी कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के अध्यक्ष हेमंत नेगी द्वारा बताया गया कि आज मुक़बधिरों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ स्वतंत्रता संग्राम का व्याख्यान दिया और मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र रौतेला का स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य अतिथि जोगेंद्र रौतेला ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ ही आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कुमाऊं मूकबधिर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत नेगी ने गणपति बैंकट हाल के स्वामी और टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश भट्ट का धन्यवाद करते हुए आभार जताया कि उनके द्वारा कार्यक्रम हेतु बैंकट हाल निशुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही उनके द्वारा टैंट व्यापार एसोसिएशन का भी आभार जताया जिनके द्वारा कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम में मुक़बधिरों में सुरेंद्र भुजान अध्यक्ष डेक एंड डंप सोसायटी, संदीप अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि मूकबधिर सोसायटी, पवन बलसुनी, गजेंद्र पाल,गीता जोशी, योगिता भंडारी, दीपक जोशी मूकबधिर स्पोर्ट्स संघ, समीर शर्मा, दीपू बिस्ट, विपुल बिष्टसहित कुमाऊं मंडल के लगभग 100 मुक़बधिरों ने भाग लिया। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु टैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे, महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, नवीन पांडे सन्नू, विमल तौलिया, गोपाल भट्ट, नवीन बोहरा,देवेश भट्ट, आनंद मंडल रामजी, चंदन मेहता, भगवती प्रसाद जोशी, गिरीश हेड़िया सहित टैंट व्यापारियों ने सहयोग किया।