समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के जज फार्म में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की ओर से स्थानीय जनमिलन केंद्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह नौ बजे समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए वीर शहीदों के बलिदान को याद किया।
इस मौके पर महिलाओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर समिति के सचिव हेम चन्द्र जोशी, पीसी पंत समेत तमाम पदाधिकारी व जज फार्म के लोग मौजूद थे।