हल्द्वानी: डीएम से शिकायत के बाद आपदा का हाल जानने यहां पहुंची टीम

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज सोमवार को नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल ने काठगोदाम ग्राम मल्ला ब्यूरा हीरागढ़ दिलीप में दौरा किया। उन्होंने सर्वे में पाया कि गांव के लिए कभी भी आपदा आ सकती है।‌ जैसी 2017 में एक बार आपदा चुकी है। अभी कुछ समय पहले ही वन का सारा पानी गांव में लोगों के घरों में घुस गया था।
स्थानीय निवासी कौशल जोशी द्वारा लगातार यह मामला को प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है। उनका कहना यह भी है कि भविष्य में अगर कोई आपदा आती है तो उनके गांव तक आने के लिए जेसीबी को रास्ता तक नहीं है यह गांव आजादी के इतने साल होने के बाद भी आज तक सड़क से वंचित है। स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों जिलाधिकारी के समक्ष यह मामला उठाये जाने के बाद आज टीम हरकत में आई और क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान गोविंद डंगवाल, नवीन बिष्ट, धीरज कांडपाल, नवीन पलड़िया मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here