खनन कारोबारी दून में सीएम धामी से मिले

  •  गौला खनन संघर्ष समिति व डंपर एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। इस दौरान समिति अध्यक्ष पम्मी सैफी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि निजीकरण को वापिस लिया जाना जरुरी है, गौला नदी में प्राइवेट ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी वसूली पर रोक लगाई जाए, जो टैंडर हो रहे हैं वो निरस्त किए जाए। डंपर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज मठपाल ने फिटनेस को निजी क्षेत्र से छूट देने की मांग की। इससे पहले खनन कारोबारी विधायक अरविंद पांडेय से भी मिले। बाद में शिष्टमंडल खनन सचिव व निदेशक खनन राजपाल लेघा से भी मिला। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार निजीकरण निरस्त नहीं करती है तब तक कोई भी वाहन स्वामी खनन वाहन रिलीज नहीं कराएगा। शिष्टमंडल में इंदर सिंह बिष्ट, अरशद अयूब, पृथ्वी पाठक, देबू बिष्ट, रविंदर जग्गी, हरीश भट्ट आदि शामिल थे।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here