कुमाऊं में यहां बाढ़ पीड़ितों को चेक बांटने के दौरान कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, मारपीट का आरोप, कांग्रेसियों ने कोतवाल को घेरा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में गोटिया में बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि के चेक वितरण के दौरान भेदभाव और राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और भाजपा नेता में कहासुनी और मारपीट हो गई। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर कांग्रेस नेता की खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके विरोध में कांग्रेस के दोनों विधायकों सहित कांग्रेसियों ने कोतवाली में हंगामा काटा और कोतवाल को घेरा। वार्ड संख्या दो निवासी 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति सदस्य व भाजपा नेता तारिक मालिक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि विगत दिनों क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता राशि के वितरण के लिए तहसील कर्मी चैक बांटने के लिए वार्ड संख्या छह गोटिया में पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता राशिद अंसारी, परवेज, आमिर अंसारी, तारीक खान आदि तहसील कर्मचारियों के साथ जाने लगे। जिसका यह कहते हुए विरोध किया कि प्रशासन अपना काम कर रहा है उसे करने दो। इस पर चारों व्यक्ति उससे उलझ गये और गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने इस मामले में वार्ड संख्या 6 गोटिया निवासी राशिद अंसारी, परवेज, आमिर अंसारी, तारिक खान के खिलाफ धारा 352, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर रविवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने दर्जनों कांग्रेसियों के साथ कोतवाल का घेराव किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राशिद अंसारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कोतवाली में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। कांग्रेसियों ने पुलिस पर‌ भाजपा के एजेंट के रूप में काम करनें का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here