हल्द्वानी: सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही से पेड़ काटने वाले अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बल्यूटिया ने काठगोदाम थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रशासन के खिलाफ थानाध्यक्ष काठगोदाम को तहरीर सौंप नारीमन चौराहे में गिरे पाखड़ के पेड़ के जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही के चलते आज शनिवार 29 जून को बड़ी घटना हो सकती थी। बल्यूटिया ने कहा कि नैनीताल मुख्य मार्ग में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और सड़क किनारे बहुत पुराने वृक्ष हैं जिसे जनता सुरक्षित करने की मांग कर रही है। क्षेत्रीय प्रशासन व जिम्मेवार विभाग द्वारा पेड़ों की जड़ों के चारों तरफ खुदाई कर जड़े कमजोर कर दी है, इस वजह से एक बारिश में पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में पर्यटक की कार आ गई और उसमें उनका परिवार व बच्चा बैठा था। प्रशासन की लापरवाही व अनियोजित कार्ययोजना की  वजह से राहगीरों को जान माल का खतरा बना हुआ। अभी भी कई ऐसे पेड़ हैं जिनके जड़ों के चारों ओर मिट्टी खुदी है जो जान का खतरा बने हुए हैं। एक तरफ 40 पेड़ों को संरक्षित करने के लिए ट्रांस्पलांट की बात कही जा रही है, दूसरी तरफ पेड़ों की जड़ों को खोद कर कमजोर किया जा रहा है। जो कि प्रशासन की कार्यप्रणाली व मंशा पर सवाल खड़े करता है। दूसरी तरफ काठगोदाम कलसिया पुल जो कि अस्थाई रूप से बना है अपने आप में दुर्घटना को दावत दे रहा जिससे पहाड़ों को भारी वाहन आवाजाही करते हैं। उसी पुल से उच्च न्यायालय के जज, अधिवक्ता, पर्यटक, आर्मी की गाड़ियां, क्षेत्रीय व पहाड़ की जनता गुजरती है, मगर इस पर प्रशासन बिलकुल गंभीर नहीं है और मानो किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो। दीपक बल्यूटिया ने मांग की कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए व शीघ्र ऐसे पेड़ों जिनकी जड़ों की मिट्टी खोद दी गई है उन्हें चिन्हित कर जनसुरक्षा के लिए पुनः उनको सुरक्षित किया जाय। बल्यूटिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अफसर अभी भी नहीं चेते तो इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा। उचित मंच में पैरवी की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन बल्यूटिया, महेशानंद, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह जग्गी, मनोज बल्यूटिया, रजत तिवारी, गौरव बल्यूटिया, मनोज दहिया, पीयूष  बल्यूटिया, एक पहल संस्था से आभा गोस्वामी, कोमल वर्मा, प्रीति बिष्ट, सैयद रेहान आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here