समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिला प्रशासन ने हल्द्वानी में प्रस्तावित बहुउद्देशीय नमो भवन बनाने की कवायद तेज कर दी है। आज बुधवार 27 जून को अधिकारियों ने तहसील, उप कोषागार और रोडवेज को शिफ्ट करने के लिए चयनित स्थानों का निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी जाएगी और जल्द ही शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आज टीम सबसे पहले कुमाऊं मंडल विकास निगम के कांप्लेक्स सरस मार्केट पहुंची। यहां कांप्लेक्स में बने हॉल देखे गए, जहां उपकोषागार व पेंशन कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। यहां वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा, सुलभता और स्थान की उपलब्धता देखी गई। इसके बाद टीम ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची, जहां अस्थाई बस अड्डा बनाया जाना है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से अनापत्ति दे दी गई है। अब परिवहन निगम प्री-फैब्रिकेटेड बस अड्डे का आगणन बनाकर एडीबी को देगा और एडीबी बजट देगा। इसके बाद अस्थायी बस अड्डे का निर्माण शुरू होगा। वहीं, तहसील कार्यालय को बरेली रोड शिल्पी हाट में शिफ्ट किया जाएगा। वहां भी व्यवस्थाएं देखी गईं। गौरतलब है कि वर्तमान तहलील, रोडवेज परिसर में एडीबी के अंतर्गत 350 करोड़ का बहुउद्देश्यीय नमो भवन बनाया जाना है। इसके तहत बस अड्डा, तहसील, उप कोषागार को हटाकर समूचे क्षेत्र में निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए इन सभी कार्यालयों को शिफ्ट किया जाना है। इस भवन में कई सरकारी दफ्तर, बस अड्डा, वाहनों की पार्किंग, ऑडिटोरियम आदि बनेगा। इधर प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि सरकारी दफ्तरों की शिफ्टिंग को लेकर निरीक्षण किया गया है। उपकोषागार को कुमंविनि के कांप्लेक्स, तहसील को शिल्पी हाट और बस अड्डे को टीपी नगर में शिफ्ट किया जाना है। निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।