डेढ़ लाख से अधिक की चरस-गांजा समेत दो‌ तस्कर गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

तस्करी में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल सीज

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद के सभी थाना, चौकी एवं एसओजी प्रभारी को अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत नैनीताल पुलिस द्वारा दो कार्यवाहियां की है।

(1) एसओजी/हल्द्वानी – पंचायत घर के पास से 944 ग्राम अवैध चरस बरामद

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी एवं हल्द्वानी पुलिस द्वारा पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UA 04 B 1500 से अभियुक्त रविंद्र आर्य उर्फ रवि निवासी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी आनंदपुर मुखानी, हल्द्वानी के कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹1,88,000/-) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध NDPS अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में एसआई फिरोज, मनोज कुमार, कांस्टेबल अरुण राठौर, संतोष बिष्ट, भूपेंद्र ज्येष्ठा व‌ नीरज शामिल रहे।

बेतालघाट – 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद

*थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री विजय नेगी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से लगभग 100 मीटर पहले चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी थाना रामनगर जनपद नैनीताल (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK19 B 3583 पल्सर N-160 को भी सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR संख्या 13/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत की गई है।

*पुलिस टीम –*

* उप निरीक्षक हरि राम
* का0 दीपक सिंह रावत
* का0 दीपक सिंह सामंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here