समाचार शगुन उत्तराखंड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले में CISF ने एक्शन लिया है। CISF ने अपनी महिला जवान को सस्पेंड कर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा एक CISF अधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। CISF अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से महिला जवान के खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में FIR लिखवाई गई है। गौरतलब है कि आज गुरुवार को जब कंगना रनौत दिल्ली जा रही थी तो एयरपोर्ट पर तैनात महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। बताया कि महिला जवान किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी।