समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हल्द्वानी में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में पहुंची विश्वविख्यात एथलीट एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से शिष्टाचार भेंट की और उनका स्वागत करते हुए उन्हें देवभूमि आगमन पर शुभकामनाएं दी। ठुकराल ने कहा कि पदम् श्री से सम्मानित और उड़नपरी नाम से जानी जाने वाली पीटी उषा ने भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है। देवभूमि में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में उनकी उपस्थिति ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।